गुरुवार, 24 मार्च 2016

वर्ण संकरों की पार्टी कांग्रेस को अब खुद को राष्ट्रवादी होने कहलवाने पे शर्म आ रही है इसीलिए भारत धर्मी वृहत्तर समाज को उद्वेलित करने के लिए ये चुन चुन कर हमारे शहीदों को अपमानित ही नहीं कलंकित भी कर रही है। इसमें नया कुछ भी नहीं हैं। कांग्रेस ने तो नेहरूवियन ईयरा में भी नेताजी सुभाष के परिवार की खुफियागिरी करवाई थी।

 वर्ण संकरों की पार्टी कांग्रेस को अब खुद को  राष्ट्रवादी होने कहलवाने पे  शर्म आ रही है इसीलिए भारत धर्मी वृहत्तर  समाज को उद्वेलित करने के लिए ये चुन चुन कर हमारे शहीदों को अपमानित ही नहीं कलंकित भी कर रही है। इसमें नया कुछ भी नहीं हैं। कांग्रेस  ने तो नेहरूवियन ईयरा में भी नेताजी सुभाष के परिवार की खुफियागिरी करवाई थी। 

नया यहां पर सिर्फ यह है कांग्रेस चाहती है प्रखर राष्ट्रवादी भाजपा अपना संतुलन खोके गलियों में उतर  आये।कांग्रेस को हताश होने की जरूररत नहीं है।भारत धर्मी समाज करेगा ये काम। 

  महज सोनिया को  खुश करने के लिए शशि थरूर जैसे सोचने समझने वाले शख्श कन्हैया को  अदबदाकर शहीद -ए -आज़म भगत सिंह  के बरक्श रखने की हिमाकत कर चुके हैं जनेऊ कैम्पस में जाकर जो आजकल कांग्रेस के लिए मक्का बना हुआ है। 

गियासुद्दीन गाज़ी  की विरासत की जूठन  से और अपेक्षा भी क्या रखी जा सकती है। 

बताना ज़रूरी है १९१३ में अपने आपको फिरंगियों की गिरिफ्त से आज़ाद कराने के बाद ही वीर -सावरकर ने गोरों के खिलाफ अपने मिशन को सिरे चढ़ाया  था।सावरकर प्रखर बौद्धिक थे जेल से रिहाई के बाद आपने अपने अधूरे कामों को अंजाम तक पहुंचाया। 

मणिशंकर सोच की दिवालिया कांग्रेस जिन्होनें सावरकर के सन्देश को अंडमान की सेन्ट्रल जेल से हटवा दिया था मतिमद शहज़ादे के आगे नतमस्तक खड़ी कन्हैया की जय बोल रही है । जबकि स्वयं जवाहरलाल नेहरू और महात्मा गांधी  ने भी गोरों से सावरकर को छोड़ने की अपील की थी। 

आज कांग्रेस एक विदेशी और चर्च की एजेंट के हाथों में चुपचाप अपनी विरासत को अपने ही हाथों विनष्ट करने पर आमादा है। 

कोई क्या कर सकता है ऐसे में ?  

http://www.rediff.com/news/2004/aug/23spec1.htm

Vinayak Damodar 'Veer' Savarkar is back in the news, 38 years after he passed into the ages.

The late champion of Hindutva returned to the headlines when Petroleum Minister Mani Shankar Aiyar recently ordered the removal of a plaque with a message by Savarkar from the historical Cellular Jail on the Andaman and Nicobar Islands.

Aiyar also criticised Savarkar, leading to the Shiv Sena and Bharatiya Janata Party in Maharashtra demanding an apology from the Congress MP.
Who was Veer Savarkar? What was his role in India's freedom movement? Why is he so controversial? We present a primer on the controversial revolutionary.
Who was he?
Savarkar (1883 to 1966) was a revolutionary who spent many years in prison in the Andamans. He propounded the philosophy of Hindutva and was linked to Mahatma Gandhi's assassination, but was not found guilty.
What was his early life like?
He was born on May 28, 1883, in Bhagpur village near Nashik. After his parents died young, his elder brother Ganesh looked after the family.
In 1898, the British hanged the Chapekar brothers in Pune for killing a British officer. This had a deep impact on the teenaged Savarkar, who decided to take up armed struggle against the British.
In 1901, he joined the Ferguson College in Pune and set up the Abhinav Bharat Society, which preached a revolutionary struggle against the British.
He also won a scholarship that took him to Britain to study law in 1906.

Did he not write a book on the First War of Independence?
In Britain, Savarkar organised students and advocated an armed struggle to throw the British out of India. He also wrote his book on the 1857 Sepoy Mutiny, which he called India's First War of Independence, a terminology the Indian government accepted after Independence.
Since there was no question of printing the book in Britain, it was printed in Holland and copies of it were smuggled into India.
The book was a huge success, giving Indians a strong sense of pride, providing a fresh perspective on a war that was till then merely seen as the outcome of disgruntled Indian soldiers in the service of the British.
The second edition was published by Indians in the US while Bhagat Singh printed the third edition.
Its translations were a big success: the Punjabi and Urdu translations traveled far and wide while the Tamil translation almost becoming mandatory reading for soldiers of Subhas Chandra Bose's Indian National Army -- a majority of who were Tamilians from Southeast Asia.
When was he arrested?
In Britain, he also created a network of like-minded individuals. Given his anti-British activities, the police soon came looking for him.
He was arrested in London on March 13, 1910 and sent to India to face trial.
Didn't he escape from the ship?
The story that made Savarkar a national hero!
The ship in which he was being taken to India berthed at Marseilles, France, on July 8, 1910.
Savarkar wriggled out of the porthole and swam a great distance in the cold water to reach the shore.
He had earlier told his friends, including Madame Bhikaji Cama, to meet him at Marseilles, but they arrived late and the British recaptured him.
Since Savarkar did not speak French, he was unable to tell the local policeman that he was a refugee. Even though he could not escape, this story resonated across India.
He was tried, and on December 24, 1910, sentenced to 50 years in prison.
On July 4, 1911, he was sent to Port Blair's Cellular Jail.
50 years! That must have been very tough.
It certainly was. Savarkar's supporters always point to his incredibly difficult and degrading days in jail, sentenced to rigorous imprisonment when he was in the prime of life; placed in solitary confinement while other leaders had it much easier and were released whenever their health failed or someone in the family fell ill.
Savarkar enjoyed no such luxury.
How long was he in prison?
In 1920, Vithalbhai Patel -- Vallabhbhai Patel's elder brother -- demanded Savarkar's release, a demand also backed by Gandhi and Nehru.
On May 2, 1921, Savarkar was shifted from the Cellular Jail, first to the Alipore Jail in Bengal and then to Ratnagiri Jail in western Maharashtra.

He was released on January 6, 1924 on the condition that he would not leave Ratnagiri district, which is not very far from Mumbai (then Bombay), till 1937.
Why did the British release him from prison?
Up to this point, most historians regardless of ideology would agree that Savarkar was a committed revolutionary, even if one does not support the notion of an armed struggle.
But from the point of his release from jail, Savarkar becomes a divided figure, either loved or loathed.
Savarkar agreed he would abstain from political activities to facilitate his release.
His supporters say he only made such promises to get out of prison and that he remained committed to throwing the British out of India.
What did he do on getting out of jail?
He became active in the Hindu Mahasabha, founded in 1915, which sought to protect the interests of Hindus.
The Hindu Mahasabha, which differed radically from the Indian National Congress, attracted followers who were either opposed to Gandhi and the Congress, or believed in Hindutva.
It is not clear why Savarkar joined the Mahasabha, though given his dislike for non-violence and his assurance to the British, joining the Congress was out of question.
So he became a champion for Hindutva?
Savarkar, who popularised the term 'First War of Independence', also coined the term Hindutva when he wrote an eponymous book.
The book outlined the features of Hindutva, including its economic, social, and political aspects.

He also wrote another book in English, Hindupadpadshahi, extolling the Maratha rule over India.
He had developed and expounded the notion of one nation, one culture, bound by blood and race. In 1937, he became president of the Hindu Mahasabha, and remained in the post till 1943.
Is it true he did not support the Quit India movement?
The Hindu Mahasabha, under Savarkar's presidency, did not support the Quit India movement launched in August 1942.
Savarkar also asked Hindus to help the British in their war effort against Germany and Japan.
His supporters say this was a tactic to get more Hindus to pick up military training that could have been turned against the British later.
He was not alone. The Communist Party of India and Muslim League also did not support the Quit India movement.
Was Savarkar linked to Gandhi's assassination?
Nathuram Godse and Narayan Apte, the two main accused, were known to Savarkar and frequently visited him.
After Gandhi's assassination, mobs stoned Savarkar's home in Bombay, where he had shifted to from Ratnagiri.
Savarkar was arrested, but he alone was set free for lack of evidence.
Savarkar's supporters deny any link to the Mahatma's assassination, insisting that Godse and Apte acted on their own.
What is his legacy?

What is his legacy?
For his supporters, Savarkar believed in a strong Hindu society and in the Hindutva ideology of one nation, one culture, one people, which meant no special provisions for any minority.
For his opponents, this ideology divides India today by trying to deny the minorities a rightful place in Indian society.
As the bitter political battle over Aiyar's decision reveals, the controversy over Veer Savarkar's legacy is far from concluded.

कन्हैया एक मेहनतकश माँ का बेटा है। सबकुछ समझता है लेकिन सब कुछ बूझते हुए भी मार्क्सवादी बौद्धिक गुलामों की सोहबत में पड़ा हुआ है। राहुल परम्परागत अमीरी के टापू में पैदा हुआ है। निर्बुद्ध है ,जिसे तिलहन और दलहन का फर्क नहीं मालूम। ज्वार और बाजरे में जो भेद नहीं कर सकता लेकिन किसानों की वकालत करता है।


राहुल और उसके चाकर मोदी को कोसते हैं कन्हैया देश को ही गाली देता है। अफ़ज़ल को महिमामंडित करता है अपने को भगतसिंह समझने लगा है। इसे ही ही मेगालो-मैनिया कहा जाता है।

राहुल  और कन्हैयाँ में फ़र्क ज्यादा है समानता कम

कन्हैया एक मेहनतकश माँ का बेटा है।   सबकुछ  समझता है लेकिन सब कुछ बूझते हुए भी मार्क्सवादी बौद्धिक गुलामों की सोहबत में  पड़ा हुआ   है। राहुल परम्परागत अमीरी के टापू में पैदा हुआ है। निर्बुद्ध है ,जिसे तिलहन और दलहन का फर्क नहीं मालूम। ज्वार और बाजरे में जो भेद नहीं कर सकता लेकिन किसानों की वकालत करता है।

बेशक दोनों जमानती है। दोनों  अपने महान होने  की भ्रांत धारणा से ग्रस्त हैं। मतिमन्द अपने आपको मोदी के समकक्ष रखके देख रहा है। कन्हैया भावी बौद्धिक भकुए के रूप में।

राहुल और उसके चाकर मोदी को कोसते हैं कन्हैया देश को ही गाली देता है। अफ़ज़ल को महिमामंडित करता है अपने को भगतसिंह समझने लगा है। इसे ही ही मेगालो-मैनिया कहा जाता है।

राहुल स्विस बैंक खातों से लेकर हेराल्ड गोलमाल के लिए विख्यात है उस पार्टी से ताल्लुक रखता है जिसने १९४७ के बाद से ही विघटनवादी राजनीति का पल्लू पकड़ा हुआ है।तुष्टिकरण और अल्पसंख्यक वाद का अलाव जलाए रखा है।  सांप्रदायिक भेद  को हवा दी है।सम्प्रदायों को आपसे में लड़ाकर दंगे भड़काए हैं। आतंकियों को न सिर्फ 'जी 'कहकर पुकारा है ,बाटला हाउस एनकाउंटर में एक आतंकी के मारे जाने पर सोनिया रात  भर नहीं सोईं।

कन्हैया अपनी राजनीतिक ज़मीन तलाश रहा है।

फासिष्ट वादी ताकतें (रक्त-रंगी कामोदरी लेफ्टीए )और कांग्रेस से लेकर केजर -बवाल तक उसे विमोहित  हैं। 

बुधवार, 23 मार्च 2016

अगर भगत सिंह ज़िंदा होते तो अंग्रेज़ों को बाद में गोली मारते पहली गोली आंतरिक राष्ट्रद्रोहियों के रूप में कन्हैयाँ को मारते ,दूसरी गोली शशि थरूर के माथे पर मारते जो सब कुछ बूझते हुए भी एक परिवार की चाटुकारिता के लिए कन्हैयाँ कुमार की तुलना उनसे करके क्रांतिवीरों को अपमानित कर रहा है।

अगर भगत सिंह ज़िंदा होते तो  अंग्रेज़ों को बाद में गोली मारते पहली गोली आंतरिक राष्ट्रद्रोहियों के रूप में कन्हैयाँ को मारते ,दूसरी गोली शशि थरूर के माथे पर मारते जो सब कुछ बूझते हुए भी एक परिवार की चाटुकारिता के लिए कन्हैयाँ कुमार की तुलना उनसे करके क्रांतिवीरों को अपमानित कर रहा है। 

और फिर मणिशंकर अइयर को आकाश पाताल कहीं से भी  ढूंढ निकालते जिसने अंडमान निकोबार की सेन्ट्रल जेल से वीरसावरकर के चित्र को बड़ी बे -शर्मी से हटवा दिया था  और तीसरी गोली उसके सिर पर मारते जो पाकिस्तान में जाकर कहता है मोदी  को हटाओ हमें  लाओ। आंतरिक देश द्रोहियों का सफाया करना उनकी प्राथमिकता में होता। 

जयश्रीकृष्ण !

सोमवार, 21 मार्च 2016

शशि थरूर का बयान वैसे ही है जैसे कोई महात्मा गांधी की तुलना गौ हत्यारे से कर दे जबकि महात्मा गांधी सबसे बड़े गौ सेवक थे. जानते थे कि गाय का दूध सामिष है जिस पर पहला अधिकार बछड़ा और बछिया का है उसकी संतानों का है। या तो थरूर को इतिहास ,यथार्थ ,और साहित्य की समझ नहीं हैं या कन्हैया की इस तरह तारीफ़ करके वह सोनिया और राहुल को अपनी तरफ से होली का तोहफा दे रहे हैं। बेहूदा प्रयास है यह माँ बेटे को खुश करने का।

शशि थरूर का बयान वैसे ही है जैसे कोई महात्मा गांधी की तुलना गौ हत्यारे से कर दे जबकि महात्मा गांधी सबसे  बड़े गौ सेवक थे. जानते थे कि गाय का  दूध सामिष  है जिस पर पहला अधिकार बछड़ा और बछिया का है उसकी संतानों का है। या तो थरूर को  इतिहास ,यथार्थ ,और साहित्य की  समझ   नहीं हैं या कन्हैया की इस तरह तारीफ़ करके वह सोनिया और राहुल को अपनी तरफ से  होली का तोहफा दे  रहे हैं। बेहूदा प्रयास है यह माँ बेटे को खुश करने  का।

आप तो राहुल से भी एक पायदान नीचे खिसक आये' आई क्यू 'में।

महात्मा गांधी और गौ हत्यारा दो विपरीत ध्रुव हैं। ठीक वैसे ही शहीद भगत सिंह और कन्हैया कुमार दो अलग छोर  देश प्रेम और देश द्रोह के हैं।

 थरूर साहब उपमा समान गुण वालों की ,की जाती है। तुलना करने की प्रक्रिया उपमा कहलाती है। जिससे तुलना की जाए उसे उपमान तथा  जिसकी तुलना की जाए उसे उपमेय कहा जाता है।

श्री मन आपका नाम तो संयुक्त राष्ट्र में  भारत के प्रस्तावित प्रतिनिधि के रूप में किसी दौर में खूब चला था। आपका इतना अवपतन कैसे हो गया ?अपनी तुलना खुद अपने से ही करके देखियेगा ?

आज आप २३ मार्च से ठीक पहले शहीदे आज़म का अपमान कर रहे हैं। उस भारत माता के शौर्य के प्रतीक का जो हँसते हँसते फांसी के फंदे पे झूल गए थे वन्दे मातरम के उद्घोष  के साथ।

बुधवार, 16 मार्च 2016

कांग्रेस बतलाये उसका ओवेसी सोच के विघटनकारी तत्वों से क्या सम्बन्ध है ?कितना पैसा लिया है कंाग्रेस ने ओवेसी से ?याद रहे ओवेसी जिन लोगों को बरगला रहे हैं उनके वोट कांग्रेस को नहीं मिलेंगे। आतंकियों से कांग्रेस का क्या रिश्ता है ? कांग्रेस प्रतिक्रिया देने से पहले तौलती है ऐसा कहा तो कहीं इसका असर वोटरों पर तो प्रतिकूल नहीं पड़ेगा । वैसा कहा तो क्या होगा। इसी मतिभ्रम की स्थिति में झूल रही है कंाग्रेस। सूत्र बतलाते हैं जब बाटला हाउस में एक आतंकी एंकाउण्टर में मारा गया तो एंटोनियो मायनो तमाम रात नहीं सोईं ,रोती रहीं।

'भारत माता की जय ' उद्घोष पर दस आनन वाली कांग्रेस के अलग अलग मुख अलग अलग भाषा बोल रहे हैं। दुर्मुख दिग्विजय सिंह भारत माँ की  जय बोलने से परहेज़ करने वाले ओवेसी और आरएसएस को एक ही सिक्के के दो पहलू  बतला रहे हैं। 

कांग्रेस सुप्रीम कोर्ट के नामचीन वकीलों की पार्टी है यहां सिब्बल ,सिंघवी ,तिवारी तिकड़ी के अलावा और भी कई उकील हैं जो एक कुनबे की वकालत करते हैं। इनमें से कई एक कभीकभार बोलकर चुप हो जाते हैं। 
 पूर्व क़ानून और विदेश मंत्री भी पेशे से उकील रहे हैं। पाकिस्तान सोच के तमाम शकील अहमद यहां मौजूद हैं। 
मनीष तिवारी को 'भारत माता की जय ' मुद्दे पर ये ही नहीं पता वह कहना क्या चाहते हैं। अंतोनियो मायनो चुप रहती हैं अपने इन चाकरों को आगे कर देती हैं। 

कांग्रेस बतलाये जिसके चाकर अफजल जैसे आतंकियों को गुरूजी अफजल सम्बोधन से नवाज़ते हैं। दुर्मुख दिग्पराजय सिंह ओसामा बिन लादेन को ओसामा जी कहते हैं।उसका इन आतंकियों से रिश्ता क्या है ? 

जबकि 'जी' सम्बोधन भारतीय संस्कृति में माँ बाप के अलावा , गुरुजनों के लिए,अपनों से बड़ों के लिए  ,प्रयोग में लाया जाता है। कभी कभार 'जी 'सम्बोधन का इस्तेमाल कर्ज न चुकाने पर लेनदार के लिए भी डर की वजह से किया जाता  है।

क्या कांग्रेस ने इन आतंकियों से उधार लिया हुआ है ?

यदि नहीं तो - 

कांग्रेस बतलाये उसका ओवेसी सोच के विघटनकारी तत्वों से क्या सम्बन्ध है ?कितना पैसा लिया है कंाग्रेस ने ओवेसी से ?याद रहे ओवेसी जिन लोगों को बरगला रहे हैं उनके वोट कांग्रेस को नहीं मिलेंगे। 
आतंकियों से कांग्रेस का क्या रिश्ता है ?
कांग्रेस प्रतिक्रिया देने से पहले तौलती है ऐसा कहा तो कहीं इसका असर वोटरों पर तो प्रतिकूल नहीं पड़ेगा । वैसा कहा तो  क्या होगा। इसी मतिभ्रम की   स्थिति में झूल रही है कंाग्रेस। 
सूत्र बतलाते हैं जब बाटला हाउस में एक आतंकी एंकाउण्टर  में मारा गया तो एंटोनियो मायनो तमाम रात नहीं सोईं ,रोती रहीं।

जब आतंकी होने के शक में औस्ट्रेलिया में एक मुसलमान डॉक्टर को धर लिया गया -मनमोहन तमाम रात करवट बदलते रहे। 

मनमोहन तो भारत की सम्पत्ति पर पहला हक़ मुसलमानों का बतलाते थे। बात साफ़ है :

देश दो टूक  दो परस्पर विरोधी धारों में बदलता दिख रहा है। राष्ट्रवादी भारतधर्मी समाज और भारतविरोधी विघटनकारी  भीड़।   

http://www.hindustantimes.com/india/mla-of-owaisi-s-party-aimim-suspended-from-maharashtra-assembly-for-not-saying-bharat-mata-ki-jai/story-X6kau2S1rJbaHbj5bOkX3N.html

In the news
Image for the news result
He says he will not say 'Bharat mata ki jai' because the Constitution does not ask him to do ...

मंगलवार, 15 मार्च 2016

एक कोई असद्दुद्दीन ओवेसी साहब हैं आप फरमाते हैं संविधान में नहीं लिखा है-भारत माता की जय बोलो। भाई साहब संविधान में तो इंशाअल्लाह भी नहीं लिखा है ,फतवा भी कहाँ लिखा है।फिर क्यों भाई फतवे जारी करते हो। सलमान रुश्दी ने किसी का क्या बिगाड़ा था ?

एक कोई असद्दुद्दीन ओवेसी साहब हैं आप फरमाते हैं संविधान में नहीं  लिखा है-भारत माता की जय बोलो। भाई साहब संविधान में तो इंशाअल्लाह भी नहीं लिखा है ,फतवा भी कहाँ लिखा है।फिर क्यों भाई फतवे जारी करते हो। सलमान रुश्दी ने किसी का क्या बिगाड़ा था ?

एक उम्र अब्दुल्ला  साहब हैं -आप कहते हैं (देश विरोधी )नारे लगाने से देश नहीं टूटता है।भाई तर्क को अगर आगे बढ़ाया जाए तो कहा जा सकता है उमर कह रहे हैं किसी की माँ को गाली दो ,मुझे गाली दो ,मुझे बुरा नहीं लगेगा।गाली देने से क्या होता है।

 तमाम तरह के  देश को तोड़ने की साजिश रचने वाले ऐसी ही  सोच के  लोग जिन्हें तर्क करना नहीं आता है क्या भारत धर्मी समाज को उकसा तो नहीं  रहे आओ एक ख़ास वर्ग को एक ख़ास तबके को समवेत स्वर में गाली दो ?

ऐसी ही सोच के लोग जो अपने बाप  को भी बंदी बनाके इस देश पे अपनी सल्तनत कायम किये रहे क्या ये  कह रहे हैं माँ को रखैल बनाके रखने में क्या हर्ज़ है। हमारी सियासत चलनी चाहिए। यही वे लोग हैं जो दूसरी ओर  बात बात पे तलवारें निकाल लेते हैं। बस आप एक कार्टून बना दो। भाई  साहब कार्टून बनाने से अपमान कैसे हो जाता है ?    

पूछा जा सकता है उन लोगों से जिन्हें भारतमाता की जय बोलने से एतराज है ,इनकी लाश को कब्र के रूप में भारत की धरती क्यों पनाह दे ?

पूछा जा सकता है उन लोगों  से जिन्हें भारतमाता की जय बोलने से एतराज है ,इनकी लाश को कब्र के रूप में भारत की धरती क्यों पनाह दे ?


Addressing a public rally in Udgir tehsil in Latur district here on Sunday, Owaisi said, "I don't chant that slogan (Bharat Mata Ki Jai). What are you going to do, Bhagwat sahab", PTI reported.


He further said, "Nowhere in the Constitution it says that one should say: Bharat Mata ki Jai."

I won't utter that (slogan) even if you put a knife to my throat," the AIMIM leader added, amid loud applause by the crowd
Owaisi's comments came against the backdrop of RSS chief Mohan Bhagwat's suggestion that the new generation needs to be taught to chant slogans hailing mother India.


Won't chant 'Bharat Mata ki Jai', Asaduddin Owaisi 

tells Mohan Bhagwat; Shiv Sena says go to Pakistan​ (video inside)


http://zeenews.india.com/news/maharashtra/muslim-leader-asaduddin-owaisi-dares-rss-chief-says-won-t-say-bharat-mata-ki-jai-even-if-you-put-a-knife-to-my-throat_1865532.html

Won't chant 'Bharat Mata ki Jai', Asaduddin Owaisi tells Mohan Bhagwat; Shiv Sena says go to Pakistan​ (video inside)
Zee Media Bureau
Mumbai: In yet another controversial statement, All India Majlis-e-Ittehadul Muslimeen (AIMIM) leader Asaduddin Owaisi, in a direct attack on the RSS, said that he would not chant ‘Bharat Mata Ki Jai'.

शुक्रवार, 11 मार्च 2016

शिक्षा और संस्कृति विरोधी कांग्रेस की वर्तमान अध्यक्षा ले देके बारवीं पास हैं। इंदिराजी ग्यारवीं फेल थीं। शहजादा सेंट स्टीवंस कॉलिज में बीएससी (आनर्ज़ )वन में फेल हो गए थे। दोनों माँ बेटों का शैक्षिक स्तर आज भी स्पष्ट नहीं है।शहजादे की एमफिल डिग्री संदेह के दायरे में रही है। भले ये जनाब डी डी लिट् (डॉक्टरेट इन देश द्रोह )हो जाएं इनकी मति मंद ही रहेगी।

राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव के संशोधन को राज्यसभा में पारित करवा कर कांग्रेस अपनी पीठ थपथपा रही है। क्या कांग्रेस चाहती है भारत की आधी आबादी अपढ़ बनी रहे ?मर्दों की सरपंची हरियाणा और राजस्थान में चलती रहे औरत सिर्फ अंगूठा लगाने के काम आये ?


राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव के संशोधन को राज्यसभा में पारित करवा कर कांग्रेस अपनी पीठ थपथपा रही है। क्या कांग्रेस चाहती है भारत की आधी आबादी अपढ़ बनी रहे ?मर्दों की सरपंची हरियाणा और राजस्थान में चलती रहे औरत सिर्फ अंगूठा लगाने के काम आये ?

शिक्षा और संस्कृति विरोधी कांग्रेस की वर्तमान अध्यक्षा ले देके  बारवीं पास हैं। इंदिराजी ग्यारवीं फेल थीं। शहजादा सेंट स्टीवंस कॉलिज में बीएससी (आनर्ज़ )वन में फेल हो गए थे। दोनों माँ बेटों का शैक्षिक स्तर आज भी स्पष्ट नहीं है।शहजादे की एमफिल डिग्री संदेह के दायरे में रही है। भले ये जनाब डी डी लिट् (डॉक्टरेट इन देश द्रोह )हो जाएं इनकी मति मंद ही रहेगी।

क्या कांग्रेस के अबुध कुमार भारत की आधी आबादी को भी अपने जैसा बनाये रखने के हक़ में हैं  ?

यदि नहीं तो उस मसले पर जो राजस्थान और हरियाणा से ताल्लुक रखता था एक बेहूदा संशोधन को पारित करवाने की हटधर्मी क्यों दिखाई ?और अब पूरी बे -शर्मी से मणिशंकर सोच की कांग्रेस जो पाकिस्तान में जाकर कहती है मोदी हटाओ हमें लाओ अपनी पीठ थपथपा रही है।

रविवार, 6 मार्च 2016

ये महिला उन मार्क्सवादी बौद्धिकगुलामों की प्रतिनिधि हैं जिनके पुरखों ने अंग्रेज़ों के लिए क्रांतिवीरों की मुखबिरी की थी । चन्द्र शेखर आज़ाद को अल्फ्रेड पार्क में इनके पुरखों ने ही मरवाया था। मोहनदास कर्मचन्द गांधी जैसे महात्मा को इन्होनें पूँजीवाद का दलाल कहा था। पंडित नेहरू को गाली दी थी। नेताजी सुभाष बोष तक को इन्होनें नहीं बख्शा। इन्हीं की विचारधारा के एक मंत्री यूपीए सरकार में थे जिन्होनें अंडमान निकोबार की मशहूर जेल से वीरसावरकर का चित्र हटवा दिया था। पिछले दिनों पाकिस्तान जाकर उन्होंने कहा था -भारत पाकिस्तान के बीच रुका हुआ संवाद कायम हो सकता है आप (पाकिस्तान )मोदी को हटाये।

http://navbharattimes.indiatimes.com/metro/delhi/other-news/no-one-is-anti-national-only-policies-are/articleshow/51274587.cms

ये महिला उन मार्क्सवादी बौद्धिकगुलामों की प्रतिनिधि हैं जिनके पुरखों ने अंग्रेज़ों  के लिए क्रांतिवीरों की मुखबिरी की थी । चन्द्र शेखर आज़ाद को अल्फ्रेड पार्क में इनके पुरखों ने ही मरवाया था। मोहनदास कर्मचन्द गांधी जैसे महात्मा को इन्होनें पूँजीवाद का दलाल कहा था। पंडित नेहरू को गाली दी थी। नेताजी सुभाष बोष तक को इन्होनें नहीं बख्शा। इन्हीं की विचारधारा के  एक मंत्री यूपीए सरकार में  थे जिन्होनें अंडमान निकोबार की मशहूर जेल से वीरसावरकर का चित्र हटवा दिया था। पिछले दिनों पाकिस्तान जाकर उन्होंने कहा था -भारत पाकिस्तान के बीच रुका  हुआ संवाद कायम हो सकता है आप (पाकिस्तान )मोदी को हटाये।

हमेशा से भारत विरोधी देश की आज़ादी विरोधी खेमा आज भी वही काम कर रहा है जब कि नेहरू के शिकायत करने पर प्रेजिडेंट स्टालिन ने इन्हें मास्को बुलाकर फटकारा था। कहा था भारत एक आज़ाद संप्रभुता संपन्न राष्ट्र है आप वहां की लोकतांत्रिक प्रक्रिया में हिस्सेदारी क्यों नहीं करते हैं।

इनकी गिरिफ्त में रोहित वेमुला के बाद अब जनेऊ का छात्र अध्यक्ष सशर्त जमानत पर रिहा कन्हैया कुमार आ गया है। ये लोग अब उसे आगे करके अपना भारत विरोशी एजेंडा चलाये हुए हैं। अब ये उसे मरवायेंगे ,इलज़ाम मोदी के मथ्थे मढ़ेंगे।
ये अर्थ शाश्त्र नहीं अर्थी शाश्त्र की प्रोफ़ेसर हैं। लोगों की अर्थी निकालना इनका पेशा है। ये डिलीट ही नहीं इस काम में डीडीलिट (डी. डी.लिट )हैं बोले तो देश द्रोह में माहिर। 


ये जनेऊ में अर्थशाश्त्र की प्रोफ़ेसर हैं। इन्हें इंटेलिजेंस ब्यूरो पे इलज़ाम लगाने के लिए जनेऊ ने रखा हुआ है। आप भी जानिये इनके इस हुनर को क्या दूर की कौड़ी लाईं हैं मोहतरमा।



जानीमानी अर्थशास्त्री और जेएनयू की प्रफेसर जयति घोष ने 9 फरवरी की घटना को यूनिवर्सिटी के खिलाफ केंद्र की साजिश करार दिया है। उन्होंने कहा, 'इसकी योजना बड़े स्तर पर की गई थी। हमें संदेह है…
NAVBHARATTIMES.INDIATIMES.COM

बुधवार, 2 मार्च 2016

सैकुलर गैंग के शौकि भैया

                         सैकुलर गैंग के शौकि भैया -डॉ. नन्द लाल मेहता 'वागीश '
                                                                              
                                                              - प्रोफ़ेसर वीरेंद्र शर्मा (वीरुभाई )

सैकुलर गैंग के शौकि भैया ,

डिग्री डिलीट के  लौटैया ,

कहाँ गए ,तुम कहाँ गए। 
           
            (१)

पद प्रभाव से लीन्ही डिग्री ,

बिना पात्रता चीनी डिग्री ,

भीतर की छलभीनी डिग्री ,

राजखुले तो निंदा होगी ,

शोकाकुल डिग्री  लौटैया ,

अभिव्यक्ति के बीन बजैया ,

पूछ रहें हैं उमर  कन्हैया ,

कहाँ गए तुम कहाँ गए। 

       (२) 

चैनलियों संग ता ता थैया ,

रात दिनन की जुबाँ लड़इया ,

लिटफेस्टों के हो  रचवैया 

नामवरी पुरूस्कार लौटइया,

पोएट्री के चस्क पिवैया ,

अभिव्यक्ति के गगन उड़ैया ,

पूछ रहे सब चेले चाटे ,

कहाँ गए तुम कहाँ गए। 

डॉ. वागीश मेहता,

१२१८ ,सेकटर चार ,अर्बन इस्टेट ,

गुडगाँव (हरयाणा )

वीरेन्द्र शर्मा ,५१ ,१३१ ,अपलैंडव्यू ,कैन्टन (मिशिगन ) 

मंगलवार, 1 मार्च 2016

सागरिका घोष -राजदीप सरदेसाई ,बरखा दत्त : ये तीनों निगमित टट्टू लबादा ओढ़ के आते हैं। इन्हें हिन्दू नाम से चिढ़ है। राष्ट्रवाद और भारत धर्मी समाज ,सनातनधर्म से चिढ़ है। इन्हें इतना भी नहीं मालूम -जल ,अग्नि ,आकाश ,पृथ्वी और वायु कभी अपना धर्म नहीं छोड़ते। अपने स्वभाव में रहते हैं। अग्नि का धर्म ताप और रौशनी देना है ,अग्नि अपना धर्म कभी नहीं छोड़ती। आरआरएस का धर्म (स्वभाव राष्ट्र सेवा है ),वही भाजपा का प्राण हैं। भारत धर्मी समाज का स्वभाव है।


जो कुछ ये तिकड़ी कर रही है 


सागरिका घोष -राजदीप सरदेसाई ,बरखा दत्त 

नाम अलग अलग हैं  लेकिन काम तीनों का  एक ही है।  वर्तमान राष्ट्रवादी राजनीतिक प्रबंध को दिनरात कोसना ,छाती पीटना। पहले लेख लिखना फिर उसके लिए समर्थन में तर्क जुटाना। आग्रह मूलक लेखन है यह। एक और वामपंथी पत्रकार थे कमसे  कम उनमें एक ईमानदारी थी। वे लबादा ओढ़ के कभी नहीं आये। कागद कारे किए और साफ़ लिखा -सुबह उठकर आरआरएस को कोसना नित्यकर्म बन गया है। 

ये तीनों निगमित टट्टू लबादा ओढ़ के आते हैं। इन्हें हिन्दू नाम से चिढ़ है। राष्ट्रवाद और  भारत धर्मी समाज ,सनातनधर्म से चिढ़ है। इन्हें इतना भी नहीं मालूम -जल ,अग्नि ,आकाश ,पृथ्वी और वायु कभी अपना धर्म  नहीं छोड़ते। अपने स्वभाव में रहते हैं। अग्नि का  धर्म ताप और रौशनी देना है ,अग्नि अपना धर्म कभी नहीं छोड़ती। आरआरएस का  धर्म (स्वभाव राष्ट्र सेवा है ),वही भाजपा का प्राण हैं। भारत धर्मी समाज का स्वभाव है। 

लाख सागरिकाएं आएं ,प्रलाप करें इस्लामिक कट्टरपंथ की  गोद  में बैठके आशिकी करें।क्या फर्क पड़ता है। रोज चै चै चीं चीं करें ,ट्विटियाएं।  

राष्ट्र के खिलाफ विषवमन करने वालों के  समर्थन में खुलकर लिखें।  अपने पूर्वज महिषासुर का नित्य वंदन करें कौन रोकता है। आप अपना काम कीजिये ईरानी अपना धर्म निशा रहीं है।  मोदी अपना धर्म निभा रहें हैं। भारतधर्मी समाज की  हर सांस आज मोदीमय है। 

जैश्रीकृष्णा ! 


Qismat hamaare saath hai jalne waale jala karen...Da Da Da Da DaDa DaDa Da Da Da...

https://www.youtube.com/watch?v=3QbNPk9MTfQ


Grappling with Mahishasur: When ideology dominates perpetual confrontation is inevitable


Violent lawyers and MLAs, student arrests and vigilante squads who bask in political patronage, somewhat evoke the mid-70s and the heyday of Sanjay Gandhi. At that time as now populist frenzy ratcheted up by party-backed strongmen and violent intimidation of opponents, made a government with a massive mandate and a powerful prime minister look very different from its campaign promises.

In fact, colossal mandates in India seem to be subject to the law of diminishing returns. Indira Gandhi swept to victory in 1971 on garibi hatao, but within two years of her Bangladesh war triumph, the Railway strike of 1974 began the countdown for the Emergency. In 1984, Rajiv Gandhi thundered to power on the sympathy wave after Indira’s assassination, only to have the momentum falter with the Shah Bano case and for the honeymoon to be dealt a terminal blow by the Bofors scandal in 1987.

n fact, colossal mandates in India seem to be subject to the law of diminishing returns. Indira Gandhi swept to victory in 1971 on garibi hatao, but within two years of her Bangladesh war triumph, the Railway strike of 1974 began the countdown for the Emergency. In 1984, Rajiv Gandhi thundered to power on the sympathy wave after Indira’s assassination, only to have the momentum falter with the Shah Bano case and for the honeymoon to be dealt a terminal blow by the Bofors scandal in 1987.

And just two years after the thumping win of 2014, the Modi government seems to be hurtling along on a path of permanent confrontation, the victory lap now transformed into a daily hurdles race. The recent histrionics laden, politically divisive speech by HRD minister Smriti Irani has only reinforced the image of a ‘fighter cock’ government, the likes of which India has perhaps never seen.
Paradoxically, the Vajpayee-led coalition, dependent on allies for survival, energetically pushed forward economic and foreign policy goals from Shining India to peace with Pakistan. The rickety allies- dependent UPA, before it sank in a cesspool of scams, was still able to quietly win political support across the spectrum for a slew of policy breakthroughs from RTI to Nrega to Aadhaar. Weakness in numbers forces accommodation and negotiation.
For the Modi government, by contrast, a huge mandate and the burden of ideology are together creating a gilded cage. From Dadri to the face off with writers, to Rohith Vemula’s death and JNU, the government seems to be in constant fighting mode, a pugilist central administration that takes pleasure in picking fights with a range of groups from students to Dalits to writers.
Rather than sound a note of reconciliation and conflict resolution, belligerent-sounding ministers and aggressive ruling party members revel in making provocative and bellicose statements rather than trying, as pragmatic governments generally do, to resolve matters, lessen tensions and push for a middle ground. Smriti Irani’s pugnacious approach makes for great TV, but is hardly the consensus building style expected of a minister.
Has India ever had such an aggressive cabinet? Dadri was an accident, snapped Mahesh Sharma; students at Hyderabad university are anti-national, blustered Bandaru Dattatreya; Rohith Vemula was not a Dalit, fulminated Sushma Swaraj; writers protests are a manu- factured rebellion, scoffed Arun Jaitley; and JNU students are supported by enemies of India, proclaimed Rajnath Singh on the basis of an apparently false tweet. The prime minister’s silence suggests he doesn’t disapprove of his cabinet colleagues.
The difference between Indira Gandhi’s government and Narendra Modi’s is that while she set herself on the path of accumulating greater power for its own sake, the ruling NDA is driven by accumulating power for the sake of its Hindu nationalist ideology. At a recent rally in Ahmedabad Amit Shah told party workers, this is not a political journey but a journey of ideology. When the pursuit of the ideology is uppermost then continuous tension, picking fights and deepening the political divide is inevitable.
An ideologically driven government and a party that relentlessly seeks to galvanise core Hindu nationalist voters, cannot then be a government that seeks accommodation or give and take with detractors. A genuine reach out to all stakeholders to defuse tension points becomes difficult when the “us” versus “them” mentality dominates.
Thus there can be no public sympathy from the government either for Mohammad Akhlaq’s family or for Rohith Vemula’s mother nor with the parents of Kanhaiya Kumar. There can be no equi-valent of the way Barack Obama tweeted, “Cool clock, Ahmed. Want to bring it to the White House?” when Muslim American teenager Ahmed Mohamed was arrested for building a homemade clock.
When party faithful over-read a big mandate as a victory for ideology then the politics of negotiation, backing off from confrontation and winning over enemies, is given short shrift. The healing touch is glaringly missing. That goon lawyers and street fighting MLAs have only been mildly censured shows that the government is willing to take the risk of being identified with them.
Governments often don’t have the luxury of too much ideology because they have the responsibility to deliver. On economic policy, this government’s ideology seems confused, switching between pronouncements on lower taxes and ease of doing business to forcing banks to open loss making accounts for the poor, a measure from the 70s socialist handbook.
Only the grand narrative of Hindu Rashtra seems a clear priority and a predisposition to endless Hindu nationalist disputes. The inclusive politics that the PM speaks of in Delhi is impossible when cadres are playing ideologically driven divisive battles in Muzaffarnagar.

Hindu nationalism is far too contested in 21st century India to work as a governance plank however much it may fire up the core voter. Arresting students may enthuse cadres but this government – many of whose members earned their spurs as student leaders – should remember that in the 70s it was among students that the first protests, which finally brought down a mighty government, began.
DISCLAIMER : Views expressed above are the author's own.https://www.youtube.com/watch?v=3QbNPk9MTfQ

Why does the Modi government always sound so bellicose and confrontational? My op-ed today

चैनलियों संग ता -ता -थइयां ,रात दिनों की ज़ुबाँ लड़इया , लिट -फेस्टों के ,करम -कलैया ,कलम घिसैया पूछ रहे तुम कहाँ गए ?

यही लोग  हैं जो  सरेआम जेहादियों के साथ खड़े होकर देश और समाज ,संस्कृति और भारत की संप्रभुता को अपमानित प्रताड़ित करते हैं। मार्क्सवाद के  बौद्धिक गुलाम तो शुरू से  ही ये  काम कर रहें हैं। अब कांग्रेस भी चमन  लूटने और कलंकित करने वालों की जमात में आ बैठी है। कांग्रेस ने विघटन के  जो बीज गत दशकों में बोये थे ,वृक्ष बन फल देने लगें हैं। उसी वृक्ष का एक कड़वा  फल है केजरबवाल। तमाम ऐसी सोच वालों और इनके साथ खड़े दिखलाई दिए पुरस्कार लौटंकों के नाम चंद लाइनें :

डिग्री डिलीट के लौटैया ,अभिव्यक्ति के बीन बजैया ,

पुरूस्कार  के चरण चटइया,कुंवर कन्हैया पूछ रहे तुम कहाँ गए ?

चैनलियों संग ता -ता -थइयां ,रात दिनों की ज़ुबाँ  लड़इया ,

लिट -फेस्टों के ,करम -कलैया ,कलम घिसैया पूछ रहे तुम कहाँ गए ?

A file photo of Jawaharlal Nehru University Students’ Union president Kanhaiya Kumar being taken to a court in New Delhi. Photo: Virender Singh Gosain/Hindustan Times


A file photo of Jawaharlal Nehru University Students’ Union president Kanhaiya Kumar being taken to a court in New Delhi. Photo: Virender Singh Gosain/Hindustan Times

JNU row: sedition case filed against 9 people including Rahul Gandhi, Sitaram Yechury


Complainant Janardhan Goud says the leaders despite being aware of a sedition case against JNUSU president Kanhaiya Kumar, went on to support him

Hyderabad: Police in Hyderabad registered a sedition case against nine people including Delhi chief minister Arvind Kejriwal, Congress vice-president Rahul Gandhi, Communist Party of India (Marxist) leader Sitaram Yechury, Communist Party of India leader D. Raja and two Jawaharlal Nehru University (JNU) students Kanhaiya Kumar and Umar Khalid, who found themselves at the centre of a row over some alleged anti-India comments.
Police of the Cyberabad commissionerate, which is responsible for parts of Hyderabad, filed a first information report (FIR) on the directions of a local court. The court was acting on a petition filed by a local advocate.
Congress leaders Ajay Maken, Anand Sharma, Janata Dal (United) leader K.C. Tyagi were also named in the complaint.
Officials of Saroornagar police station registered a case under Section 124 and Section 124A of the Indian Penal Code, deputy commissioner of police of L.B. Nagar Tafseer Iqubal said. “It’s a court refer case,” Iqbal said. “It’s quite a normal thing. We get these cases regularly.”
“The said offence took place in Delhi. Kanhaiya Kumar did not come to Saroornagar. We are following the court’s directions. We will conduct an investigation and file a report to the court,” said Iqbal.
The case was filed after S. Janardhan Goud, an advocate, filed the petition in the local court seeking registration of criminal case against the nine persons since their statements against the state in support of JNU students amounted to sedition.

It is submitted that on 13.02.2016 Saturday accused No. 3 to 9 Congress vice-president Rahul Gandhi, Left leaders Sitaram Yechury and D. Raja, Congress leader Ajay Maken and Anand Sharma, and Janata Dal (United) leader K.C. Tyagi visited the Jawaharlal Nehru University to support and to give solidarity to the students who have participated in protests against the nation which was held on 9 February against the hanging of Parliament attack convict Afzal Guru. They (culprits) have been booked on charges of sedition for encouraging separatism, celebrating of Afzal Guru cultural event by misusing the freedom of speech,” the complainant said in the petition. Mint has a copy of the petition.
“As such the above objectionable words, slogans, showing of placards etc are very offensive in nature and also belittling the nation’s supreme judicial authority i.e., Supreme Court of India and their acts are against the entire nation...,” the petition said.

Image for the news result
Hyderabad: Police in Hyderabad registered a sedition case against nine people including ...