https://veerubhai1947.blogspot.com/
au re-voir! is a french exclamation meaning good bye for now (till we meet again ) tweeted Ms Fadnavis upon his husband resignation as C.M.Maharashtra on Tuesday .
पलट के आऊँगी शाखों पे खुश्बूएं लेकर ,
ख़िज़ाँ की ज़द में हूँ मौसिम ज़रा बदलने दे।
यही उदगार व्यक्त किये थे अमृता देवेंद्र फडणवीस ने देवेंद्र के इस्तीफे पर।
Mumbai:
au re-voir! is a french exclamation meaning good bye for now (till we meet again ) tweeted Ms Fadnavis upon his husband resignation as C.M.Maharashtra on Tuesday .
पलट के आऊँगी शाखों पे खुश्बूएं लेकर ,
ख़िज़ाँ की ज़द में हूँ मौसिम ज़रा बदलने दे।
यही उदगार व्यक्त किये थे अमृता देवेंद्र फडणवीस ने देवेंद्र के इस्तीफे पर।
Mumbai:
Former Maharashtra Chief Minister Devendra Fadnavis's wife Amruta Fadnavis on Tuesday tweeted a poetic verse hours after her husband resigned from his post. "Will return and bring back fragrance on branches, it's autumn season, wait for the change in weather," she tweeted in Hindi.
"Thanks Mah (Maharashtra) for memorable five years as your Vahini (sister-in-law)!The love showered by you will always make me nostalgic! I tried to perform my role to best of my abilities-with desire only to serve and make a positive difference," she added.
शख्सियत :अमृता देवेंद्र फडणवीस
आपका जन्म महाराष्ट्र के नागपुर में नौ अप्रैल उन्नीस सौ उन्हासी को हुआ।आपकी माता चारुलता राना डे प्रसूति -विज्ञान की माहिर तथा आपके पिताश्री नेत्र -विज्ञान के माहिर हैं। आपका विस्तारित (संयुक्त )परिवार महिलाओं की अभिरुचि के अनुरूप शिक्षा और स्वतंत्र विचार देने का कायल (हामी )रहा है। आपके खानदान में औरत को एक ख़ास दर्ज़ा मिलता आया है। आपकी स्कूली शिक्षा संत जोज़फ़ स्कूल नागपुर में हुई। ग्रेजुएशन भी आपने जी.एस. कॉलिज ऑफ़ कॉमर्स एन्ड इकोनॉमिक्स ,नागपुर से ही किया .
अनन्तर आपने एम.बी.ए (फाइनेंस )किया। सिम्बायोसिस स्कूल ,पुणे से आपने टैक्सेशन लॉ का कोर्स पूरा किया। पढ़ाई लिखाई के साथ -साथ आपकी खेलकूद में भी न सिर्फ शिरकत रही है अंडर सिक्सटीन लान टेनिस का आपने राज्य स्तर पर प्रतिनिधित्व किया है। आप शास्त्रीय एवं लोकप्रिय गायन में भी दखल रखती हैं।
बैंकर के रूप में आपको एक मुकाम हासिल है।
Vice-President, Corporate Head(West India), Axis Bank |
---|
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें