बुधवार, 1 अगस्त 2018

सोनिया बतलाएं क्या वे तीन देवियों का नेतृत्व करेंगी NRC मुद्दे पर रक्तपात का

NRC मुद्दे को उछालते हुए दलित क्वीन 

मायावती ने एक बयान में कहा, 'इस अनर्थकारी घटना से देश के लिए ऐसा

उन्माद उभरेगा, जिससे निपटना बहुत मुश्किल होगा'

नेशनल रजिस्टर आफ सिटिजंस के मुद्दे पर ममता बनर्जी भी सोनिया गांधी से मिलीं हैं। ममता बनर्जी एक संविधानिक पद पर रहते हुए भारतीय राष्ट्र की अस्मिता को धमकाते हुए कह रहीं हैं इस मुद्दे को यदि वापस न लिया गया तो देश में रक्त पात हो जाएगा।यह उनका मात्र सुझाव या ज़ाहिर की गई आशंका  नहीं है भारतीय प्रजातंत्र को सीधे चेतावनी है। 

अब गेंद नेहरू पंथी  सोनिया मायनो (मायनो ,गाँधी तो वह कहीं से भी नहीं हैं )के पाले में है। वह बतलाएं जिस मुद्दे का उनके महरूम पति अनुमोदन कर चुकें हैं १९८६ में  पुन : २००५ में,उस मुद्दे का विरोध करते हुए क्या वह खून खराबे  का अब नेतृत्व करेंगी। वह बतलाएं क्या मशविरा हुआ आपसी समझ पैदा हुई उनके और निर्मम ममता के बीच। 

यहां देवियाँ एक नहीं तीन- तीन हैं जो भारत राष्ट्र की अस्मिता को ललकार रहीं हैं। कौन सी देवी इस बारहा दी जा रही धौंस पट्टी का नेतृत्व करेगी ?

ममता बनर्जी का चेहरा हमेशा ही आक्रोश की मुद्रा बनाये रहता है NRC मसले पर उनका चेहरा आक्रोश की सारी हदें पार कर गया है। 

मायावती ने एक बयान में कहा, 'इस अनर्थकारी घटना से देश के लिए ऐसा

उन्माद उभरेगा, जिससे निपटना बहुत मुश्किल होगा'

घुसपैठियों के लिए 'खून-खराबे' वाली धमकियां क्यों ?

सोनिया बतलाएं क्या वे तीन देवियों का नेतृत्व करेंगी NRC मुद्दे पर रक्तपात 

का जिनसे ममता मिलीं हैं 

https://aajtak.intoday.in/story/nrc-bsp-leader-mayawati-seeks-

all-party-meeting-bjp-rss-dat-1-1019341.html

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें