मंगलवार, 12 मई 2020

अमिताभ बच्चन सहित 60 से अधिक सितारों ने गाया 'गुजर जाएगा', उम्मीद जगाने वाला है ये सॉन्ग


Image result for Amitabh Bachchan images

गुज़र जाएगा, गुज़र जाएगा ,मुश्किल बहुत है ,मगर वक्त ही तो है ,
गुज़र जाएगा ,गुज़र जाएगा ........रचनाकार श्री  सिद्धांत कौशल

ज़िंदा रहने का यह जो ज़ज़्बा है ,फिर उभर आएगा ,
गुज़र जाएगा ,गुज़र जाएगा।

माना ,मौत चेहरा बदल कर आई है ,माना रात काली है ,
भयावह है गहराई है ,लोग दरवाज़ों पे ,रास्तों पे रुके बैठे हैं ,
कई घबराये हैं ,सहमें हैं ,छिपके बैठे हैं

मगर यकीं रख ,मगर यकीं रख ,
ये बस लम्हा है ,दो पल में बिखर जाएगा ,
ज़िंदा रहने का यह जो ज़ज़्बा है ,फिर असर लाएगा ,
मुश्किल बहुत है मगर वक्त ही तो है ,
गुज़र जाएगा ,गुज़र जाएगा।

बिन कहे कभी न कभी ,हकीकत लेती है इम्तिहाँ ,
पर खरे उतरने की ,नसीहत देती तो भी है हाँ ,
उधड़ा जो पड़ा साहस ,यह सिल जाएगा ,
देखते ही देखते ,राख से तू खिल पायेगा ,

गुज़र जाएगा ,गुज़र जाएगा ,बंदेया ये समा गुज़र जाएगा ,
गुज़र जाएगा ,गुज़र जाएगा।

 बंदेया बंदेया पीठ करके न बैठ तू ,
मुश्किल वल्ल(वेले ) साईं तेरे नाल है ,मिल जावेगा हल ,

हौसला न हारी दा बंदेया ,हौसला न हार बंदेया ,
हो जावेगा हल ,साईं तेरे नाल है ,
मिल जाएगा हल।
बंदिश :श्री  जाज़िम शर्मा
निर्माता :प्रभुदयाल गुप्ता एवं जय वर्मा साहब
वाचक :श्री अमिताभ बच्चन साहब
संदर्भ -सामिग्री :https://gaana.com/lyrics/guzar-jayega

The track is a brainchild of Varun Prabhudayal Gupta and Jay Verma. Jazim Sharma has composed it while the lyrics are written by Siddhant Kaushal. Big B also narrates the anthem song, “As the narrative in Bachchan sir's voice goes, 'waqt hi to hai, guzar Jayega (it's just time, it will pass)'

विशेष :आज का दिन कई मायनों में बड़ा शुभ है प्रधानमन्त्री का सम्बोधन देश के मनोबल और संकल्प को ऐड़ लगा गया। नव -निर्माण की ओर  आत्मनिर्भर भारत की ओर  एक और कदम आज देश के १३७ करोड़ जनों ने रख दिया है।आपदा को अवसर में बदलने का यह शुभ मुहूर्त है। हिम्मते मर्दा मदद दे खुदा।  
नई दिल्ली: कोविड-19 महामारी (COVID 19) के दौरान सकारात्मकता फैलाने के लिए बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने अपनी आवाज में एक गाने को रिकॉर्ड किया है. जिसका बोल हैं 'गुजर जाएगा वक्त ही तो है', जिसमें हर इंडस्ट्री से जुड़े हुए कई नामचीन चेहरे शामिल है. 65 पर्सनालिटी को लेकर इस गाने का वीडियो बनाया गया है. करोना के इस समय में जहां हर कोई परेशान है, ऐसे में लोगों को हौसला बढ़ाता रहे और  धीरज बांधने के लिए सशक्त करता यह वीडियो है. इंडस्ट्री के सभी नामचीन हस्तियां सोनू निगम, श्रेया घोषाल, रवीना टंडन, कपिल शर्मा, मनोज बाजपेयी, एकता कपूर, मोनाली ठाकुर, रिचा चड्ढा, शान, महेश भूपति, सानिया मिर्जा, सनी लियोनी, सायंतानी घोष और वरुण प्रभु दयाल गुप्ता ने इस गाने को प्रेजेंट किया है.

यह गीत वरुण प्रभुदयाल गुप्ता और जय वर्मा के दिमाग की उपज है. इसकी धुन जजीम शर्मा ने बनाई है, जबकि सिद्धांत कुशल ने इसे लिखा है. अमिताभ बच्चन वीडियो में इस गीत को नरेट भी करते हैं. इस गाने के बारे में श्रेया घोषाल (Shreya Ghoshal) कहती है, "अमिताभ सर की आवाज में जिस तरह से नरेटिव 'वक्त ही तो है, गुजर जाएगा' चलता है, उसे सुनकर हम सभी भावनाओं डूब जाएंगे और इस बात को महसूस करेंगे कि काली रात के बाद हमेशा सूर्योदय होता है. मैं एक ऐसे गीत का हिस्सा बन कर खुश हूं, जिसके लिए हर कोई एकजुट हुआ है यह बताने के लिए कि यह भी गुजर जाएगा."
सनी लियोनी (Sunny Leone) इस गीत के बारे में कहती हैं, "इस मुश्किल घड़ी में हम सभी इस गीत 'गुजर जाएगा' के माध्यम से आशा और साहस का प्रसार करने के लिए साथ आए हैं. हम सभी इस वक्त साथ हैं और यह भी बीत जाएगा. घर पर रहिए और सुरक्षित रहिए." इस गीत को सोमवार को ही जारी किया जाएगा.
सनी लियोनी (Sunny Leone) इस गीत के बारे में कहती हैं, "इस मुश्किल घड़ी में हम सभी इस गीत 'गुजर जाएगा' के माध्यम से आशा और साहस का प्रसार करने के लिए साथ आए हैं. हम सभी इस वक्त साथ हैं और यह भी बीत जाएगा. घर पर रहिए और सुरक्षित रहिए." इस गीत को सोमवार को ही जारी किया जाएगा.


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें