The "easy to follow guidelines" highlight the role of masks, social distancing, sanitation and ventilation in the country's fight against Covid-19.
"Droplets fall within 2 meters from an infected person and aerosols can be carried in the air up to 10 meters," the government said.
The virus infects human hosts, where it can multiply, and in the absence of the host, it cannot survive, the government said. "Stopping the transmission of the virus from a person to another person will decrease the infection rate of the disease to a level where it can eventually die. This can be achieved only with the support and cooperation of individuals, communities, local bodies and authorities. Use of masks, ventilation, diसांस stancing, and sanitation, the battle against the virus can be won," it added.
विशेष :यदि आप कोरोना पॉज़िटिव हैं कोविड -१९ से संक्रमित हैं और मास्क नहीं पहने हैं तब आप औसतन एक माह में ४०६ लोगों को संक्रमित कर सकते हैं।
ऐसा करना अपने पराये सभी के साथ विश्वासघात है। मास्क पहनने के बाद संक्रमण आपसे सिर्फ ढ़ाई लोगों तक ही पहुँच सकेगा।
आप के खांसने छींकने रोने गाने चिल्लाने पर लार की बूंदियां हवा में तैरती रहती हैं ये ही एअर बोर्न ट्रांसमिशन का सबब बनतीं हैं आपके असावधान रहते कोरोना प्रोटोकॉल कोविड अनुरूप आचरण न करने पर। दो मीटर तक ये एयरोसौल्ज़ हवा में जाते हैं जिन्हें हवा दस मीटर तक उड़ा ले जाती है।
अभी आप देखते जाइये क्या हाल होने वाला है सिंघु बॉर्डर पर जहां वेषधारी किसान बैठे हैं आपदा के समय ये अपना बेहूदा गैर -वाज़िब एजेंडा कांग्रेस किट का हिस्सा बने बढ़ाये जा आरहे हैं इन्हें न अपने परिवार की चिंता हैं न देश समाज की।
मेरा पेट हाउ मैं जानू काऊ
आपसी अपील है करबद्ध निवेदन हैं कृपया राहुल गांधी प्रियंका गेंद की तरह बिना टिका लगवाए घूमें कहीं भी हर समय दो मास्क लगाएं खासकर जब कोई बाहर से आपके घर में प्रवेश ले।
आवाजाही मुल्तवी रखें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें