भारत में एचआईवी -एड्स संक्रमित मामलों में ४० फीसद हिस्सेदारी औरतों की और ६. ५ ४ फीसद पन्द्र साल से कम उम्र के किशोरों और बालकों की है। औरतों की नियमित एचआईवी जांच शहरों और गाँवों में समान रूप से हो ,दोनों तक इससे संक्रमित होने तथा इस संक्रमण के बारे में पूरी जानकारी पहुंचे ,मुहैया करवाई जाए नियमित ऐसी जानकारी ,यह निहायत ज़रूरी है।
भारत में एचआईवी -एड्स संक्रमित मामलों में ४० फीसद हिस्सेदारी औरतों की और ६. ५ ४ फीसद पन्द्र साल से कम उम्र के किशोरों और बालकों की है। औरतों की नियमित एचआईवी जांच शहरों और गाँवों में समान रूप से हो ,दोनों तक इससे संक्रमित होने तथा इस संक्रमण के बारे में पूरी जानकारी पहुंचे ,मुहैया करवाई जाए नियमित ऐसी जानकारी ,यह निहायत ज़रूरी है।
सेक्स पार्टनर चुन ने के मामले में उसे पूरी आज़ादी हो फिर भले ही उसका पति ही क्यों न हो जो साल छ : महीनों में ही घर का रुख करता है और जिसकी एक निष्ठता शक के घेरे में बनी रहती हो।औरत को इस संक्रमण से बचाने का मतलब है एक परिवार को इस इन्फेक्शन से बचाये रखना।
इसीलिए भी औरत का एम्पावरमेंट आर्थिक और सामजिक सशक्तिकरण आज बेहद ज़रूरी हो गया है। पढ़िए इस बाबत पूरी रिपोर्ट :
Over 40% living with HIV in India are women
In what could pose a significant challenge for India to meet its ambitious target of ending AIDS by 2030, women continue to account for more than 40% of people living with HIV infection in the country. The share of women is crucial because of risk of transmission from pregnant women, uneducated and unaware women as well as among vulnerable groups including sex workers
The latest HIV estimates by the government shows a 66% decline in new HIV cases in last five years with India recording an average of 86,000 new infections in 2015.
The total number of people living with HIV is estimated at 21.17 lakh in 2015 compared with 22.26 lakh in 2007. While two-fifth of the total HIV infections are among women, children under 15 years of age accounted for 6.54% of the total cases.
According to Nochiketa Mohanty, country programme manager, AIDS Healthcare Foundation, while there are programmes to prevent parent-to-child transmission of the virus, there is greater need to focus on women. "There is huge need to ramp up education and awarnessness about HIV infection among women besides upgrading the social status of women in order to empower her to make choices related to her sexual partner," Mohanty said.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें